हरियाणा में यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हांसी- रोहतक ट्रेन के समय में बदलाव; इन ट्रेनों में बढ़ी डिब्बों की संख्या

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए कई नई सूचनाएं सामने आई है. यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. बता दें कि हरियाणा के रास्ते सफर करने वाली ओखा- देहरादून- ओखा एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी रैंक से संचालित होगी. होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस- हिसार के बीच संचालित होने वाली ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो सकें.

Indian Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 19565/ 66 ओखा- देहरादून- ओखा एक्सप्रेस ट्रेन में ओखा से 1 मार्च से और देहरादून से 3 मार्च से एलएचबी रैंक से संचालित होगी. इस ट्रेन में एलएचबी रैंक के 1 सैकंड AC, 4 थर्ड AC इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 जनरल डिब्बे, 1 पॉवरकार श्रेणी व एक गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 कोच होंगे.

बांद्रा टर्मिनस- हिसार में बढ़ाई डिब्बों की संख्या

ट्रेन नंबर 22915/ 16 बांद्रा टर्मिनस- हिसार- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन में बांद्रा टर्मिनस से 4, 11, 18 व 25 मार्च को और हिसार से 5, 12, 19 व 26 मार्च को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

रोहतक- हांसी ट्रेन का बदला गया समय

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04489, रोहतक- हांसी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन एक मार्च से रोजाना रोहतक से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे हांसी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04490, हांसी- रोहतक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से रोजाना हांसी से 13:00 बजे रवाना होकर 15:00 बजे रोहतक पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!