जल्द केतु करेंगे चंद्रमा के नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों पर होगी पैसों की बरसात

ज्योतिष | राहु को पापी ग्रह के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा, केतु को भी पापी ग्रह माना जाता है. जल्द ही केतु राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव भी सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केतु छाया ग्रह है. जब केतु किसी ग्रह के साथ जुड़ जाता है तो उसे ग्रह की पावर को कई गुना बढ़ा देता है, लेकिन केतु अधिकतर अशुभ फल देने के लिए जाने जाते हैं. केतु के अशुभ होने से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां शुरू हो जाती है. इस समय केतु कन्या राशि में विराजमान है. जल्द ही, वह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं.

Ketu

केतु का यह नक्षत्र परिवर्तन 4 मार्च को सुबह 8:52 मिनट पर चंद्रमा के नक्षत्र में होने वाला है, यहां पर 10 नवंबर 2024 तक केतु रहने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि: केतु इस राशि के छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा, स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम अब बनने वाले हैं. साथ ही, ननिहाल की ओर से भी आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कानूनी मामलों में आपको सफलता मिलेगी, नौकरी में आ रही सारी बधाई दूर हो जाएंगी. आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होने वाले है.

सिंह राशि: केतु धन भाव यानी कि दूसरे भाव में प्रवेश कर रहे है. इस राशि के जातकों को आय के नए- नए स्रोत मिलने वाले हैं, आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. लंबे समय से रुके हुए काम बनने वाले हैं. परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे और चल रही नाराजगी अब दूर हो जाएगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे.

धनु राशि: केतु के हस्त नक्षत्र में प्रवेश करने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम बनेंगे, 30 अप्रैल को गुरु के राशि परिवर्तन के बाद आपको केतु के नक्षत्र परिवर्तन का विशेष लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. करियर में भी आपको तरक्की मिलेगी, आपका मन काम में लगेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातको को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. सरकारी अधिकारियों का भी आपको सहयोग मिलने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!