रेलयात्रियों को होली का तोहफा, गुरुग्राम से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

गुरुग्राम | रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने की दिशा में गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों में अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी की है. इससे यात्रियों को जहां कन्फर्म टिकट मिलना आसान होगा, तो वहीं खचाखच भरी भीड़ से छुटकारा भी मिल सकेगा.

Railway Station

25 मार्च को होली पर्व

25 मार्च को होली पर्व पर घर जाने के लिए यात्री कन्फर्म टिकट को लेकर अभी से आरक्षित केंद्रों पर लाइन में लगने शुरू हो गए हैं. ऐसे में यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 3 लंबी दूरी की ट्रेनों के अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं.

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 22471/ 22472, बीकानेर- दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 मार्च तक और दिल्ली सराय से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 1 सेकेंड AC और 1 थर्ड AC श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • ट्रेन नंबर 20473/ 20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से एक से 31 मार्च तक और उदयपुर सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सेकेंड AC व 1 थर्ड AC श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • ट्रेन नंबर 12065/ 12066, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 30 मार्च तक 2 द्वितीय कुर्सी यान व 1 वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!