Jio लाएगा 4G इनेबल्ड लो कॉस्ट लैपटॉप, क़ीमत महज 15 हजार रूपये से शुरू

नई दिल्ली | रिलायंस Jio जल्द ही अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा देने वाली है. रिलायंस Jio 4G इनेबल्ड लो कॉस्ट लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है. इस लैपटॉप की कीमत करीब 15,000 रूपये के आसपास रह सकती है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने जियोबुक के लिए क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है. रॉयटर्स की तरफ से एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार क्वालकॉम कंपनी आर्म लिमिटेड की टेक्नोलॉजी से तैयार चिपसेट को Jio के लैपटॉप के साथ उपलब्ध करवा सकती है.

jio laptop

लैपटॉप के रूप में शानदार तोहफा

वहीं, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मेकर माइक्रोसॉफ्ट ऐप को सपोर्ट देगा. कंपनी इस लैपटॉप को सस्ते 4G जियों फोन की तर्ज पर लॉन्च करने वाली है. Jio की तरफ से लैपटॉप को टेबलेट के विकल्प के रूप में भी पेश किया जा सकता है. Jio ने अपने इस लैपटॉप को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मौजूदा समय में भारत में रिलायंस Jio के 42 करोड से भी ज्यादा ग्राहक है. रिलायंस Jio अब जल्द ही गूगल के साथ मिलकर 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है.

Jio के लैपटॉप को लोकल लेवल पर ही तैयार किया जाएगा. इसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर फ्लेक्स प्रोड्यूस करेगा. भारत में पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट का आंकड़ा 1.48 करोड़ यूनिट था. इसमें HP, डैल और लेनोवो की बड़ी हिस्सेदारी रही है. काउंटरप्वाइंट के एनालिस्ट तरुण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जियो बुक फेयर लांच से लैपटॉप मार्केट सेगमेंट में कम से कम 15 परसेंट का विस्तार हो सकता है.

ये होंगे फीचर्स

  • इसमे पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का व 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस भी हो सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है.
  • इस लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है.
  • Jio फोन 5G में वही OS दिए जाने की उम्मीद है, जो Jio एंड्राइड फोन में दिया गया है. इस ओएस को गूगल के साथ साझेदारी करके बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!