BSNL के ग्राहकों की लगी लॉटरी, कम कीमत में अब ले पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

गैजेट डेस्क | उपभोक्ताओं के लिए हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन का यूज किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की तरफ से कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं. वैसे तो कंपनी की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. ग्राहकों को हमेशा ही कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान पसंद आते हैं. कंपनी की तरफ से लांच किया गया 999 रुपए वाला प्लान भी इन्ही में से एक है.

BSNL

BSNL के यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर

999 रुपये प्लान में 200 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को ऑफर की जाती है. आपको टोटल 2 TB डाटा मिलने वाला है. आज हम आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आपको पता है कि BSNL भारत फाइबर का यह प्लान कई धातु एडिशनल बेनिफिट के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य कई बेनिफिट भी मिलते हैं.  इस प्लान में आपको disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव G5 हंगामा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio के पास भी नहीं है टक्कर में कोई प्लान

इसी प्रकार का कंपनी के पास एक और प्लान मौजूद है, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है. इस प्लान में कंपनी की तरफ से 3.3 TB डाटा ऑफर किया जा रहा है. इसके OTT बेनिफिट सेम 999 रुपए वाले प्लान के जैसे ही है. यदि रिलायंस जियो की बात की जाए, तो जियो के पास ऐसा कोई भी प्लान मौजूद नहीं है, जिसमें उपभोक्ताओं को 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती हो.

कंपनी के 999 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को केवल 150 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है. साथ ही, इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की ही होती है और इसमें भी ग्राहकों को कई OTT ऐप के बेनिफिट भी मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!