खत्म हुआ इंतजार, इस दिन होगा भारत में FAU-G गेम लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क FAU -G गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह गेम भारत में 26 जनवरी 2021 यानी कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. Fau-G गेम का ऐलान करीब 4 माह पहले ही किया गया था. इसका प्री – रजिस्ट्रेशन पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था. गेम के प्री रजिस्ट्रेशन के 24 घंटे के दरमियान करीब 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जो कि इस बात का संकेत है कि यूजर्स के बीच यह गेम लांच होने से पहले ही लोकप्रिय है.

FauG

कंपनी की तरफ से वीडियो जारी कर दी गई जानकारी

कंपनी की तरफ से एक वीडियो जारी की गई है. इसमें गेम की लॉन्चिंग डेट 26/1 बताई गई है. इसमें 14,000 फीट की ऊंचाई 34.7378 डिग्री नार्थ 78.7780 डिग्री ईस्ट और माइनस 30 डिग्री तापमान में लद्दाख में LAC के नजदीक भारतीय सैनिक अपनी शौर्य प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक संगीत सुनाई दे रहा है. फौजी गेम का प्री रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर से शुरू किया गया था. बेंगलुरु बेस्ट डेवलपर्स nCore Games तरफ से ट्विटर के जरिए, फौजी गेम की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया गया है.

फौजी गेम में भारतीय सैनिक करेंगे अपने शौर्य को प्रदर्शित

यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा. हालाकी एप्पल ऐप्प स्टोर पर गेम की लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं बता रखा. Pubg गेम के टीचर को दशहरे के मौके पर जारी किया गया था. भारत में पब्जी बैन के बाद ही फौजी गेम का ऐलान किया गया था. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तरफ से एक ट्वीट करके फौजी गेम का टीजर जारी करके, इस गेम के बारे में जानकारी दी गई थी. फौजी गेम में भी गालवान घाटी को प्रमुखता से दिखाया गया है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फौजी गेम्स का पहला एपिसोड गालवान घाटी की घटना पर आधारित होगा. जहां भारतीय सैनिक अपने शौर्य को प्रदर्शित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!