Jio नें लिया यू-टर्न, 1 रूपए वाले प्लान में किया बड़ा बदलाव

टेक डेस्क । रिलायंस JIO ने हाल ही में एक रुपए की कीमत में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को लांच किया था. बता दें कि कंपनी ने लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही इस प्लान के बेनिफिट में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव को माय जियो ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है.

Jio Sim

जानिए जियो का पुराना ₹1 वाले प्लान

जियों के ₹1 वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 mb हाई स्पीड डाटा ऑफर किया जाता था. इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की कोई भी सुविधा नहीं थी. कंपनी के 100 एमबी डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड लिमिट घटकर 64kbps रह जाएगी.

ये किए गए बदलाव

₹1 वाला प्लान टेस्टिंग मोड में था, इस प्लान में बदलाव करते हुए 100 एमबी की जगह 10 एमबी डाटा कर दिया गया है. वही इस प्लान की वैधता को 30 दिनों से घटाकर 1 दिन कर दिया गया है. पहले की तरह ही 10mb की हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी. जियो का ₹1 वाले प्लान लो इनकम ग्रुप वाले यूजर्स के लिए है, जो महंगे प्रीपेड प्लान रिचार्ज नहीं करवा सकते. बता दे कि भारत की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे हैं. जिसके लिए मुकेश अंबानी ने सरकार से मोबाइल खरीद पर सब्सिडी देने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!