खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, अगले साल से महंगे हो रहे हैं सभी प्लान्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क | अगले साल से आप सभी के मोबाइल फोन का बिल बढ़ने जा रहा है. ऐसे में अगर रिपोर्ट मे सांझा की गई जानकारी को आधार मानें, तो प्रदेश की तीनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को अब हाल ही में बढ़ा सकती हैं. सूत्रों के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत वोडाफोन -आइडिया (V i) करेगी और फिर उसके पश्चात रिलायंस जियो व एयरटेल की भी अपने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं.

All Telecom Company

जानें क्या है , फ्लोर प्राइस और प्राइस हाईक 

यहां हम आपको मुख्य रूप से बता दें कि यह तीनों ही बड़ी कंपनियां टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी कि टी आर ए आई से फ्लोर प्राइस की घोषणा करने का अनुरोध करती आ रही है. फ्लोर प्राइस किसी सर्विस की वह खुरदरा मूल्य होती है जिससे कम पर उसे बिल्कुल भी नहीं दिया जा सकता है. हाल फिलहाल मे ही टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी कॉलिंग और डेटा की कीमतों को निर्धारित किया हुआ है.

अब से बिल्कुल भी नहीं मिलेगी फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा

कम से कम फ्लोर मूल्य तय करने का स्पष्ट रूप से यही मतलब है कि हो सकता है कि आने वाले अगले साल से आपको मुफ्त में कॉलिंग और साथ ही साथ सस्ता डेटा न ही हासिल हो सके. मुख्य रूप से कंपनियां यही चाहती हैं कि उनका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ए आर पी यू) बढ़ कर 300 रूपए प्रति महीना हो सकता है. vodafone- idea आने वाले मार्च माह में प्लान्स की कीमत में बढोतरी का ऐलान कर सकती है. आई सी आई सी आई  सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट को आधार माने तो, टैरिफ हाइक से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ए आर पी यू में वित्तिय वर्ष 2022 में 20 प्रतिशत तक की बढोतरी हो सकती है.

अब से पहले एक बार दिसंबर माह वर्ष 2019 में हुई थी टैरिफ हाइक

यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि यह अंतिम बार दिसंबर माह 2019 में तीनों कंपनियों ने अपने प्लान को लगभग 25 से 40 प्रतिशत तक महंगे कर दिए थे. हालांकि, उस समय रिलायंस जियो ने किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड यानी बिना किसी निश्चित समय कि कॉलिंग को भी पूर्ण रूप से खत्म कर दिया था. वर्ष 2020 में भी कीमतों में बढ़ोतरी होनी थी, किन्तु कोरोना वायरस यानी प्रदेश में समय के साथ बढ़ती और तेज़ी से फैलती महामारी की वजह से फ्लोर प्राइस पर अनिश्चितता के चलते इसे टाल कर आगे की ओर स्थगित कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!