पुराना Android फोन हो जाएगा एकदम नए स्मार्टफोन जैसा, बस करना होगा इन टिप्स को फॉलो

टेक डेस्क | हर यूजर चाहता है कि उसके पास लेटेस्ट स्मार्टफोन हो. जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यह आपके लिए काफी खास होता है. आप इसकी खास देखरेख भी करते हैं और इसे फ्लोर पर गिरने से बचाने के भी तमाम इंतजाम करते हैं. जैसे जैसे समय के साथ आपका एंड्रॉयड फोन पुराना होने लग जाता है तो उसमें बहुत सी खामियां भी आने लगती है. बैटरी के जल्दी ड्रेन होने और स्टोरेज के फुल होने से हर दूसरा यूजर परेशान हैं. अगर आपका पुराना एंड्राइड फ़ोन काफी महंगा है और फिलहाल आप उसे बदलने के मूड में नहीं है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.

Mobile Phone 1

अब आपका पुराना एंड्राइड फोन भी चलेगा नए के जैसा

आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आपका एंड्रॉयड फोन एकदम नया हो जाएगा. कई बार यूजर कई ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं जो कोई खास काम तो नहीं आते परंतु वह बैटरी को ड्रेन कर देते है. ऐसे एप्स को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. पुरानी एप्स को डिलीट करने के बाद चाहे तो जरूरत की कुछ नए एप्स को भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कई फाइल को भी डाउनलोड कर लेते हैं. समय के साथ फाइल्स का भी काम खत्म हो जाता है परंतु आप पुरानी फाइलों को डिलीट करना भूल जाते हैं. ऐसे में जो फाइल आपके काम की नहीं है उन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए.

ऐसा करने से आप फोन की स्टोरेज भी बचा सकते है. आजकल स्मार्टफोन में नाइट मोड की सुविधा भी दी जा रही है. डे मोड में एप्स को आप ब्राइट लाइट के साथ देख सकते हैं. वहीं, नाइट मोड के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है. इस फीचर को ऑन करते ही आप की स्क्रीन को एक नया लुक मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!