Jio के इस प्लान ने उड़ाई एयरटेल की नींद, 149 रूपये मे ग्राहकों को मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क | यदि आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. कंपनी की तरफ से अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को पोर्टफोलियो से हटा दिया गया है. आज की यह खबर सुनकर जियो के ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. कंपनी की तरफ से अपने पोर्टफोलियो से 119 रुपए के प्रीपेड प्लान को हटा दिया गया है. कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को साल 2021 के अंत में टैरिफ बढ़ोतरी के बाद लांच किया गया था. कंपनी इस प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को रोजाना 1.5 GB डेली डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ देती थी. बता दे कि अब यह प्लान देश के किसी भी हिस्सों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होने वाला है.

Jio

वहीं, जियो के ग्राहकों को अब सबसे सस्ते प्लान के लिए 30 रूपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. कंपनी की तरफ से इसी दिशा में एक नया प्लान लॉन्च किया गया है. आज हम आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

रिलायंस Jio का 149 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी की तरफ से 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों के लिए 149 रुपए की कीमत में एक रिचार्ज प्लान पेश किया गया है. इस प्लान में ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य कई बेनिफिट भी मिलते हैं. डाटा के लिहाज से भी यह प्लान काफी बढ़िया है, इसमें ग्राहकों को रोजाना 1GB डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान की सबसे बड़ी कमी यह है कि जियो के 5G वेलकम ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं है, जिसमें यूजर को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है.

हर तरफ हो रही जियो के इस प्लान की चर्चा

यदि रिलायंस जियो और एयरटेल की तरफ से लांच किए जाने वाले रिचार्ज प्लान की तुलना की जाए तो एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत तकरीबन 155 रुपए के आसपास है. इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. रोजाना 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य कई बेनिफिट भी मिलते हैं. वहीं, जियो के इस प्लान में आपको रोजाना 1GB डाटा मिलता है परंतु वैलिडिटी महज 20 दिनों की ही है जबकि एयरटेल के प्लान में लगभग इतनी ही कीमत पर 24 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!