सितम्बर में घोषित होगा हरियाणा कांग्रेस का संगठन, चरण वाइज जारी होगी लिस्ट; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस संगठन बनाने की कवायद में जुटे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस पर्यवेक्षकों को विभिन्न जिलों के दौरे पर भेजेंगे. ये पर्यवेक्षक संभावित जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के बारे में अपनी रिपोर्ट देंगे. जिसके आधार पर कांग्रेस का संगठन घोषित किया जाएगा. महिलाओं और युवाओं के साथ- साथ एससी और ओबीसी कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्व मिलेगा जो नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते उन्हें कांग्रेस संगठन में समायोजित किया जाएगा.

Congress Baithak

इस दिन जारी होगी सूची

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पहली सूची सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. दीपक बाबरिया ने संकेत दिया कि पार्टी का संगठन चरणबद्ध तरीके से बनाया जाएगा. पूरे संगठन को तैयार होने में 5 से 6 महीने लग सकते हैं. राज्य में अगले साल अप्रैल- मई में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस के पूरे संगठन के गठन में 6 महीने लग गए तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुत फायदा मिलेगा, इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है.

यह स्थिति तब है जब नई दिल्ली में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने आश्वासन दिया था कि सितंबर के मध्य तक पूरा संगठन तैयार कर लिया जाएगा.

केंद्र से पर्यवेक्षकों को भेजा जाएगा फील्ड में

सिरसा, हिसार, कुरूक्षेत्र और अंबाला लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं की बैठक लेने चंडीगढ़ पहुंचे दीपक बाबरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में केंद्र से पर्यवेक्षकों को फील्ड में भेजा जाएगा, जो राष्ट्रीय सचिव स्तर का होगा. ये पर्यवेक्षक नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी फीडबैक लेंगे. वे संभावित पदाधिकारियों का पैनल तैयार करेंगे. यह पहली बार होगा कि महिलाओं के अलावा युवाओं, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठन में पहले से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा. पहले दिन बाबरिया ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से चर्चा की.

25 प्रतिशत का होगा सिंतबर में चयन

दीपक बाबरिया के मुताबिक, Haryana Congress संगठन की पहली सूची 15 सितंबर से पहले जारी करनी है. पर्यवेक्षक इस सूची पर काम करेंगे. उनके द्वारा गठित किये जाने वाले पैनल पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जायेगी. संगठन में किसी नेता का कोटा सिस्टम नहीं चलेगा. योग्यता के आधार पर ही नेताओं को संगठन में जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सितंबर के पहले पखवाड़े में जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने का प्रयास किया जायेगा. इसी तरह प्रदेश कार्यकारिणी और ब्लॉक स्तर के 20 से 25 फीसदी पदाधिकारियों का चयन सितंबर में ही कर लिया जाएगा. पूरे संगठन का गठन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

बाबरिया ने कहा कि पदाधिकारियों का चयन समूहों की पसंद- नापसंद के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर किया जाएगा. बॉक्स टिकट में पुराने कांग्रेस नेताओं को मिलेगी अहमियत कांग्रेस प्रभारी ने साफ कर दिया है कि जो नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें संगठन में जगह दी जाएगी. ऐसे नेताओं को प्राथमिकता के आधार पर समायोजित किया जायेगा. दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट देने और संगठन में जगह देने से जुड़े सवाल पर बाबरिया ने कहा कि पार्टी के पुराने और मेहनती लोगों को तवज्जो मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!