जियो लांच करेगा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 4000 रु

हिसार । रिलायन्स जियो की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जल्द ही जियो नए सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में लांच करने वाली है। इन स्मार्टफोनस की खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड OS पर आधारित होंगे। जियो ने इसके लिए भारत की ही कई कम्पनियों के साथ बातचीत की है। रिलायंस जियो ने देश में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए लोकल सप्लायर्स से बात की है। आने वाले 2 सालों के भीतर कम्पनी 20 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स तैयार करना चाहती है।

Jio

कीमत बेहद कम

अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो का यह नया स्मार्टफोन Jio Phone का ही एक न्यू वर्जन हो सकता है। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो के इस ऐंड्रॉयड OS पर आधारित स्मार्ट फोन की कीमत लगभग 4000 रुपये (करीब 54 $) हो सकती है। एक और बड़ी बात यह है कि ये स्मार्टफोन कम्पनी के सस्ते प्लान्स के साथ आएगा।

Xiaomi व अन्य चीनी कम्पनियों के लिए बड़ी मुसीबतें

अब रिलायंस जियो ने चीनी मोबाइल कम्पनियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है। जियो भारत मे अगले 2 सालों में 15-20 करोड़ स्मार्टफोन बेचने की तैयारी में है। इसका सीधा लाभ भारत के स्थानीय मोबाइल विक्रेता, मोबाइल फैक्टरियों को पहुंचे गा। पिछले साल भी जियो ने लगभग 16.5 करोड़ स्मार्टफोन और लगभग इतने ही जियो फ़ोन असेम्बल किये थे। इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने इस कथ्य की पुष्टि की है। लेकिन जियो के इतनी कम कीमत वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन चीनी मोबाइल कम्पनियों मुख्यतः Xiaomi को बराबर की टक्कर देंगे।

एयरटेल भी पीछे नही, लांच करेगी 4G स्मार्टफोन

सूत्रों से पता चला है कि केवल जियो ही नही बल्कि एयरटेल भी शीघ्र ही नए नए 4G स्मार्टफोन मार्किट में लेकर आएगी। वास्तव में, जियो के कम कीमत वाले बेहतरीन फोन एयरटेल व वोडाफ़ोन के 2G ग्राहकों की पसंद बन सकते हैं। एयरटेल-वोडाफोन को जियो से खतरा बढ़ता जा रहा है। जुलाई में गूगल ने रिलायंस जियो में 4.5 अरब डॉलर (लगभग 33 हजार 600 करोड़ रुपए) का इन्वेस्ट करने की घोषणा की थी। जियो और गूगल साथ मिलकर भारत के लगभग 50 करोड़ ऐसे लोगों को टारगेट करेंगे, जो फिलहाल स्मार्टफोन यूजर्स नहीं हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!