Jio ने Airtel से मिलाया हाथ, अब मिलकर करेंगे काम

टेक डेस्क । टेलिकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों रिलायंस Jio और Airtel के बीच एक अहम डील पर मुहर लगाई गई है. Jio ने Airtel के साथ हुई इस स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग डील के तहत आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई के 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं. Jio और Airtel के बीच हुई इस डील की कुल वेल्यू 1497 करोड़ रुपए है. रिलायंस जियो अब आंध्र प्रदेश में 3.75, दिल्ली में 1.25 और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल अपने यूजर्स को पहले की तुलना में अधिक बेहतर सर्विस प्रदान कर सकेंगा.

Jio

रिपोर्ट के अनुसार जियो और एयरटेल की स्पेक्ट्रम डील के तहत एयरटेल को जियो की ओर से 1037.6 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह ट्रेडिंग एग्रीमेंट दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरा किया गया है. रिलायंस जियो स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए कुल 1497 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा, जिसमें डेफेरेड पेमेंट के अधीन समायोजित 459 करोड़ का भुगतान शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!