मेट्रो का सपना देख रहे हरियाणा के इन 5 जिलों को बड़ा झटका, अब मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात

गुरूग्राम | केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसे पिछले पांच वर्षों में गुरुग्राम से बावल, द्वारका से बरसा, कुंडली से सोनीपत और बहादुरगढ़ से रोहतक तक मेट्रो रेल परियोजना का विस्तार करने के लिए हरियाणा सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.

Metro Train

सरकार द्वारा नहीं मिली कोई धनराशि

मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में यह बात कही. मंत्रालय के जवाब में कहा गया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022- 23 और अगले वित्तीय वर्ष 2023- 24 सहित पिछले पांच वर्षों के दौरान हरियाणा राज्य में दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है.

लोगों ने सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बता दें कि इन जिलों के लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि लोग मेट्रो का आने का इंतजार कई समय से कर रहे हैं. इस खबर से अब लोग भी काफी हैरान हैं क्योंकि सभी लोगों को यही लग रहा था कि उनके जिले में मेट्रो का विस्तार होगा. ऐसे में जब मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है तो लोगों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!