हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा AAP पार्टी का दामन

गुरुग्राम । आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा बीजेपी में बड़ी सेंधमारी करते हुए उनके एक मजबूत स्तंभ को ढहाने का काम किया है. पिछली खट्टर सरकार में गुरुग्राम से विधायक रहे उमेश अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली है. बता दें कि पार्टी और संगठन से बगावती तेवर दिखाने वाले पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया था.

arvind kejriwal

टिकट कटने से नाराज चल रहे उमेश अग्रवाल ने आप पार्टी में शामिल होते ही बीजेपी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को खून-पसीने से सीचा था उन्हें ही दरकिनार कर दिया गया. कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं का बीजेपी पार्टी में कोई सम्मान नहीं है. यही प्रमुख वजह रही कि 2019 के विधानसभा चुनावों में पार्टी बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई.

बता दें कि उमेश अग्रवाल ने दिल्ली स्थित आप पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. राजनीतिक विश्लेषकों ने बताया कि उमेश अग्रवाल के आप पार्टी में शामिल होते ही गुरुग्राम जिलें का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. एक ही झटके में आम आदमी पार्टी को जिलें में एक दमदार नेता मिल गया है और इसका असर जिलें में होने वाले सभी तरह के चुनावों पर दिखेगा. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही है कि पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में गुरुग्राम सीट से ही मैदान में उतारेगी.

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनावों में उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. ऐसे में एक मजबूत नेता का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. इसके साथ ही पंजाब विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड सीटों के साथ बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक मजबूत नेता का साथ मिल गया है जो बीजेपी के साथ दूसरी पार्टियों के लिए भी चिंता बढ़ाने का काम करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!