हरियाणा को एक और मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात, फरीदाबाद- गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

गुरुग्राम | हरियाणा को बहुत जल्द एक और मेट्रो संचालन की सौगात मिलने जा रही है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) ने वाटिका चौक से लेकर मानेसर तक मेट्रो का ड्राफ्ट प्लान तैयार कर लिया है. बता दें कि इस संबंध में 15 सितंबर को गुरुग्राम स्थित हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) के गुरुग्राम ऑफिस में बैठक बुलाई गई है. इसमें NHAI, एनसीआरटीसी, HRIDC, GMDA, एचवीपीएनएल, एचपीजीसीएल, DHBVN, गुरुग्राम नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Delhi Metro

इस बैठक के दौरान ड्राफ्ट प्लान को देखने के बाद सभी अधिकारियों से मेट्रो रूट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे. उनसे पूछा जाएगा कि राइट्स की तरफ से बनाए गए ड्राफ्ट प्लान में उन्हें किसी तरह की आपत्ति तो नहीं है. इसके बाद, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार के लिए अलाइनमेंट को फाइनल किया जाएगा. मिली जानकारी अनुसार, 15 किलोमीटर लंबाई वाले इस रूट पर 10 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है.

एचएमआरटीसी ने राइट्स को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे स्थित वाटिका चौक से लेकर दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे पर मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा था, जिसको लेकर राइट्स ने ड्राफ्ट अलाइनमेंट तैयार कर ली है. HMRTC की प्लानिंग वाटिका चौक से एसपीआर होते हुए दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे पर गांव खेड़की दौला तक मेट्रो चलाने का है, जिसका बाद में मानेसर तक विस्तार किया जाएगा.

औद्योगिक क्षेत्र होंगे कनेक्ट

फरीदाबाद से गुरुग्राम स्थित वाटिका चौक तक मेट्रो का प्लान प्रस्तावित है लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. डीपीआर तैयार हो चुकी है. वहीं, अब वाटिका चौक से मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर तैयार की जा रही है. इन दोनों रूट के मेट्रो संचालन से गुरुग्राम के मानेसर और फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की आपस में कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!