हरियाणा में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, जानें क्या रहेगी खासियत

गुरुग्राम | हरियाणा में अरावली पर्वत श्रृंखला में गुरुग्राम और नूंह जिला में लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में बनने वाले विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी पार्क के लिए निर्धारित क्षेत्र का मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गत दिन हवाई सर्वेक्षण किया. जंगल सफारी पार्क को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.

Manohar Lal Khattar CM

इस बैठक में जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित परियोजना के लिए निर्धारित स्थल के मानचित्र को देखकर निशानदेही व अन्य कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस संबंध में कार्य जल्द शुरू करने पर जोर दिया जाना चाहिए.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जंगल सफारी विकसित होने से एक ओर जहां इस पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पर्यटन के लिए आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

एक्सपर्ट से लिए जाएंगे सुझाव

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस जंगल सफारी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए विश्व स्तरीय विशेषज्ञों से राय और सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीणों को और अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से होम स्टे पॉलिसी शुरू की है. इसके तहत, पर्यटकों को भी स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. इस अवसर पर गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव व वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐसी होगी जंगल सफारी

हरियाणा सरकार 10 हजार एकड़ जमीन में जंगल सफारी बनाने जा रही है,जिसमें 6 हज़ार एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4 हज़ार एकड़ जमीन नूंह में है. ये एशिया की अब तक की सबसे बड़ी सफारी होगी. अभी तक 10 हज़ार एकड़ जमीन की जंगल सफारी एशिया में नहीं है, जंगल में सभी पशुओं के लिए अलग-अलग जोन होंगे.

इस सफारी पार्क में अंडरवाटर एक्वेरियम भी बनाया जाएगा जो पानी के जीवों के लिए होगा. इस जंगल सफारी में विजिटर टूरिज्म जोन भी होगा. इस पार्क में पक्षियों की 180 प्रजातियां और तितलियों की 57 प्रजातियां होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!