हरियाणा के गुरुग्राम में पूरा होगा खुद के घर का सपना, HSVP विकसित करेगा 11 नए सेक्टर

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में खुद का आशियाना बनाने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरूग्राम शहर, सोहना, पटौदी और फर्रूखनगर में 11 नए सेक्टर विकसित करेगा. बता दें कि 1,845 एकड़ जमीन पर ये सेक्टर लैंड पूलिंग स्कीम के तहत विकसित किए जाएंगे. सीएम मनोहर लाल ने इस संबंध में जमीन खरीद प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान कर दी है. बता दे कि जमीन खरीदने के बाद नए सेक्टरों में HSVP आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं लाएगा.

House Ghar Flat

ये हैं सरकार की योजना

इस योजना के तहत जिले के सेक्टर- 36A, 37, 68, 69, 70, सोहना में सेक्टर- 32, 33, फर्रुखनगर में सेक्टर- 3 और पटौदी में सेक्टर- 2, 3 व 4 शामिल हैं. इस संबंध में प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए अब HSVP और भूमि अधिग्रहण विभाग के अधिकारी इन सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासियों से मुलाकात कर उन्हें इस योजना से अवगत कराते हुए इसका हिस्सा बनने को प्रेरित करेंगे. सरकार का कहना है कि इन ग्रामीणों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

योजना तैयार करने की वजह

बता दें कि HSVP ने बीस साल पहले गुरूग्राम में सेक्टर- 57 और पंद्रह साल पहले पटौदी में सेक्टर- 1 को विकसित किया था. जमीन अधिग्रहण का नया कानून बनने के बाद में खासा उछाल आ चुका है. इसके बाद, HSVP ने नए सेक्टर विकसित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना ही बंद कर दिया था.

इसका फायदा उठाते हुए रियल एस्टेट कंपनियों की तरफ से गुरुग्राम में सेक्टर- 58 से लेकर सेक्टर- 115 तक के अलावा पटौदी, सोहना और फर्रुखनगर में रिहायशी कॉलोनियां और सोसाइटी विकसित कर डाली. बिल्डर कॉलोनियों में फ्लैट और प्लॉट का रेट ज्यादा होने का फायदा उठाते हुए भूमाफियाओं ने जमीन खरीद कर अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित करना शुरू कर दिया. विकसित हो रही कॉलोनियों को देखते हुए HSVP ने साल 2022 में लैंड पूलिंग स्कीम के तहत सेक्टर विकसित करने की योजना फिर से तैयार की है.

लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

गुरुग्राम में नए सेक्टर विकसित होने से NCR में प्रोपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. HSVP द्वारा इन सेक्टरों में रिहायशी प्लॉट के साथ- साथ व्यावसायिक कॉलोनियां विकसित की जाएंगी, ताकि लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो. जमीन के मालिकों को उनका हिस्सा देने के बाद बाकी जमीन की ई- नीलामी के माध्यम से बिक्री की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!