गुरुग्राम में स्कूल- कॉलेज पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, इस रूट पर मिलेगा मुफ्त बस सेवा का लाभ

गुरुग्राम | चुनावी माहौल के बीच सभी राजनीतिक अपने- अपने हिसाब से वोटर्स को रिझाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं सोहना विधानसभा से भावी उम्मीदवार कल्याण सिंह चौहान ने सोहना से गुरुग्राम स्कूल- कॉलेज पढ़ने जाने वाली छात्राओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि वह अपने निजी कोष से छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने जा रहे है, जो सोहना बस स्टैंड से गुरुग्राम बस स्टैंड तक छात्राओं को लाने ले जाने का काम करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Haryana Roadways AC Bus

जिला परिषद के पूर्व चैयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल के चलते उनके कार्यकाल के कुछ विकास कार्य अधूरे रह गए थे, जिन्हें पूरा करने के लिए वे सोहना पहुंचे हैं, जहां उन्होंने हरियाँहेड़ा गांव में ओबीसी चौपाल का नवीनीकरण और गढ़ी मुरली गांव में सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करवाया है.

मौजूदा विधायक पर कसा तंज

कल्याण सिंह ने सोहना से मौजूदा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वे सत्ता में रहते हुए भी इस तरह के कार्य नहीं करवा पाए, जिससे हल्के की जनता को फायदा पहुंचे. उन्होंने कहा कि सोहना के अंदर हायर एजुकेशन के लिए कोई कालेज नहीं है और लड़कियों को पढ़ने के लिए गुरूग्राम का रूख करना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम से नोएडा- आगरा जाना होगा आसान, 2300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

उन्होंने बताया कि इस रूट पर परिवहन सुविधा बेहतर नहीं होने के चलते छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही थी और अधिकतर लोग इस सुविधा के अभाव में अपनी बच्चियों को आगे पढ़ने के लिए ही नहीं भेजते थे लेकिन अब इस मुफ्त बस सेवा के शुरू होने से छात्राओं का गुरुग्राम तक जाने का सफर आसान होगा. वहीं, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!