गुरुग्राम- सोहना हाइवे पर सफर करना हुआ महंगा, ढाई गुना तक बढ़ी टोल दरें

गुरुग्राम | गुरुग्राम- सोहना हाइवे पर एलिवेटेड रोड़ बनने से लोगों का सफर तो सुहावना हो गया है लेकिन इसके लिए उन्हें अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि तीन अगस्त मध्य रात्रि से वाहन चालकों को पहले के मुकाबले ढाई गुना से भी अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा. एलिवेटेड रोड़ पर वाहनों के आवागमन के साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने घामडोज टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी है.

TOLL

45 की जगह देने होंगे 115

अपने निजी वाहन से गुरुग्राम- सोहना के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को एकतरफा यात्रा के लिए अब 45 की जगह 115 रुपए टोल टैक्स देना होगा. कार के साथ अन्य वाहनों के लिए भी टोल दरों में इसी तरह वृद्धि की गई है. हालांकि टोल प्लाजा से बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों के मासिक पास में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है.

NHAI अधिकारी का बयान

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में मासिक पास के लिए पहले की तरह ही 315 रुपए फीस ली जाएगी. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि हाईवे के दूसरे हिस्से गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर के आगे बीएसएफ कैंप तक के हिस्से में एलिवेटेड रोड़ बनाए जाने की वजह से टोल टैक्स दर में बढ़ोत्तरी की जा रही है.

वाहन और यात्रा – मौजूदा दर – नई दर

• जीप-वैन एकतरफा – 45 रुपये – 115

• ( 24 घंटे में दो तरफ की यात्रा) 70-175

• (मासिक पास-50 यात्रा) 1555- 3915

• हल्के वाणिज्यिक वाहन- 75- 190

• (24 घंटे में दो यात्रा)- 115 – 285

• (मासिक पास -50 यात्रा) – 2510- 6325

• बस, ट्रक (एक यात्रा)- 160- 400

• (24 घंटे में दो यात्रा) – 235- 595

• (मासिक पास 50 यात्रा) – 5260-13250

• भारी वाहन (एक यात्रा) – 170- 435

• (24 घंटे में दो यात्रा)- 260-650

• (मासिक पास 50 यात्रा) – 5740- 14455

• बड़े वाहन (एक यात्रा)- 300 रुपये- 625

• दो यात्रा – 450-935 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!