हरियाणा बोर्ड 12वी कक्षा रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, बोर्ड ने शुरू की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा बोर्ड सत्र 2020-21 के 12वीं कक्षा का परिणाम घोषणा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. 12वीं के रिजल्ट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राज्यों के स्टेट बोर्ड को आदेश दिया है कि 31 जुलाई तक परिणाम घोषित किए जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्य बोर्डों को कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन योजना तैयार करने और मूल्यांकन के आधार पर परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करना चाहिए. इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन को 10 दिनों के भीतर तैयार किया जाना चाहिए.

HBSE

सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्टेट बोर्डों 12वीं के परिणाम घोषित करने के लिए स्वतंत्र है. स्टेट बोर्ड अपने अनुसार मूल्यांकन का पैटर्न तय कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट की जानकारी के बाद ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम बनाने के पैटर्न की जानकारी दी.


उन्होंने कहा कि 12वीं के रिजल्ट को बनाने के लिए दसवीं कक्षा का 30%, 11वीं कक्षा का 10% और बारहवीं कक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का 60% लिया जाएगा.

11वीं कक्षा के केवल 10% अंक लेने के पीछे बोर्ड द्वारा कहा गया कि पढ़ने वाले अच्छे विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाते हैं जबकि 11वीं कक्षा में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. वही 12वीं में प्रयोगात्मक परीक्षाएं और आंतरिक परीक्षाओं की समीक्षा के बाद ही 40% अंकों का तय किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी पैटर्न के मुताबिक, बारहवीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट दसवीं कक्षा के 30%, 11वीं कक्षा के 30% जबकि 12वीं कक्षा के 40% अंकों के आधार पर बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!