हरियाणा बोर्ड ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को दी बड़ी राहत, ऐसे निकलवा सकते है आंसर शीट

चंडीगढ़ | हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को बड़ी राहत दी है. 10वीं या 12वीं का कोई भी छात्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी निकलवा सकता है. छात्रों को यह सुविधा घर बैठे ही मिलेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ मेल पर मिल जाएगी.

BSEH Haryana Board

ऐसे कर सकते हैं सुधार

बोर्ड के मुताबिक, छात्र रिजल्ट जारी होने के 60 दिन बाद तक अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फोटोकॉपी छात्रों को मेल पर भेजी जाएगी. अगर उत्तर पुस्तिका में कोई गलती है तो वह 15 दिनों के भीतर फॉर्म भरकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सुधार करा सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

छात्र उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर सामान्य जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, छात्र को परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आवेदन पत्र समेत अन्य आईडी देनी होगी. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कुछ साल पहले छात्रों के लिए यह सुविधा शुरू की थी.

प्रति कॉपी 500 रुपये लिया जाएगा शुल्क

बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए शुल्क निर्धारित किया है. इसके लिए छात्रों को प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये शुल्क देना होगा. तभी वह इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!