जनवरी माह के अंत में घोषित होगा HTET परीक्षा का रिजल्ट

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई, एचटेट (HTET) की परीक्षाओं का परिणाम इस माह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा. फिलहाल एचटेट परीक्षाओं की स्कैनिंग का कार्य शुरू हो गया है.

Teacher

जनवरी माह के अंत तक परिणाम घोषित

पुलिस की देखरेख में एचटेट की उत्तर पुस्तिकाओं को रखा गया है. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट लेवल 1,2,3 के लिए परीक्षाओं का आयोजन 2 और 3 जनवरी को करवाया गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व पैसे लेकर एचटेट की परीक्षा पास करवाने का दावा कर रहे हैं.

इसलिए अभिभावकों व अभ्यर्थियों को किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ एचटेट की परीक्षा आयोजित करवाई गई है तथा उसी पारदर्शिता के साथ ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 8 जनवरी तक परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र में गलतियां मांगी गई है. इन गलतियों को दूर करते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!