राशन कार्ड धारकों को तोहफा, सिर्फ इतनी कीमत पर मिलेगा राशन

नूंह । सभी बी०पी०एल०/ए०ए०वाई०/ओ०पी०एच० (Online) राशन कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि मास जनवरी, 2021 में डीपूधारकों के माध्यम से सभी ए०ए०वाई०/ बी०पी०एल०/ओ०पी०एच० राशन कार्डधारको को निम्नलिखित आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएगी.

Ration Depot

SR. NO. Category of the Ration Card. Name of the essential commodities. Regular Allocation
      1         AAY गेहूं 25 kg प्रति राशन कार्ड @2/- per Kg
चीनी 1 kg @ 13.50/- per Kg
सरसों का तेल 2 Lir @20/- per Ltr.
नमक 1 kg @ 6.00/- per Kg
बाजरा 10 kg प्रति राशन कार्ड @1/- per Kg
      2      BPL गेहूं 3 kg प्रति व्यक्ति / यूनिट @2/-per Kg
चीनी  1 kg @ 13.50/- per Kg
सरसों का तेल 2 Ltr @ 20/- per Ltr.
नमक 1 kg @ 6.00/- per Kg
बाजरा 2 kg प्रति व्यक्ति/ युनिट @1/-per Kg
      3  OPH गेहूं 3 kg प्रति व्यक्ति/ यूनिट (@ 2/- per Kg
बाजरा 2 kg प्रति व्यक्ति / युनिट @1/-per Kg

 

हरियाणा सरकार द्वारा मास जनवरी, 2021 मे ए०ए०वाई० व बी०पी०एल० राशन कार्ड धारको को गेंहू, चीनी, सरसों का तेल, नमक व बाजरा उपरोक्त निर्धारित कीमत के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा तथा ओ०पी०एच० राशन कार्डों धारकों को केवल गेंहू व बाजरा उपरोक्त निर्धारित कीमत अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा.

सभी निरिक्षको को राशन वितरण के दौरान Social Distancing का सख्ती से पालन करवाने व सभी डिपो स्थलो को प्रतिदिन सुबह से शाम तक खुलवाने बारे निर्देश दे दिये गये है. यदि किसी डिपोधारक द्वारा Social Distancing में कोई कोताही बरती गई तो उसके विरुद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी. यदि किसी बी०पी०एल०/ए०ए०वाई०/ओ०पी०एच० कार्डधारक को डिपूधारक से उपरोक्त वर्णित राशन प्राप्त होने में कठिनाई आती है तो वह उसके निवारण के लिए जिला के कन्ट्रोल रुम तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सम्पर्क कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!