हरियाणा बोर्ड की एग्जाम मार्किंग अगले सप्ताह होगी शुरू, मई में आएगा रिजल्ट; पढ़े चेयरमैन ने क्या कहा?

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने परीक्षाओं की मार्किंग पहले की तरह मैनुअल करवाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड प्रशासन ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच डिजिटल से करवाकर परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में जारी करने की बात कही थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण डिजिटल मार्किंग का टेंडर नहीं लग पाया. इसके चलते अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मैनुअल तरीके से की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

BSEH Haryana Board

इसी सप्ताह उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखे गए अनुक्रमांक की पहचान छिपाने के लिए कोड लगी पर्ची चस्पा दी जाएगी. उस कोड के अनुसार ही उत्तरपुस्तिका की पहचान होगी. यह कार्य इसी सप्ताह शुरू किया जाएगा. उसके बाद, उत्तर पुस्तिकाओं को प्रदेश में निर्धारित मार्किंग स्थलों पर भेज दिया जाएगा.

15 मई तक जारी होगा परिणाम

सबसे पहले 12वीं के बच्चों की उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि उन स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के आवेदनों में कोई परेशानी न हो. दरअसल, अक्सर देखने को मिला है कि सीबीएसई भी 15 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर देता है. वहीं, परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 53 हजार 394 है. इनमें ओपन स्कूल के 31,910 परीक्षार्थी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

मार्किंग केंद्रों की बढ़ाई संख्या

गौरतलब है कि मार्किंग का कार्य 20 दिन पहले शुरू हो जाना चाहिए था. इस पूरे मामले में बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा परिणाम में देरी न हो, इसलिए मार्किंग केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 40 से 63 कर दी है ताकि समय से पूरी कार्य हो सके. उन्होंने बताया कि 15 मई तक हम परिणाम घोषित कर देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit