न्यू गुरुग्राम के इन इलाकों में संचालित होगी सिटी बसें, द्वारका एक्सप्रेसवे से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे और अन्य दूसरे सेक्टरों में सिटी बस संचालित करने की योजना बना रहा है. इससे न्यू गुरुग्राम में बसी सोसायटी के लोगों को अपने आसपास ही सिटी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा.

Electric Buses

सर्वे का काम शुरू

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से पर वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद से ही GMCBL यहां सिटी बसें संचालित करने की तैयारियां कर रहा है. इस रूट पर सर्वे कराने के साथ ही फिजीबिलिटी चेक कराई जा रही है. उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक न्यू गुरुग्राम के कुछ सेक्टरों में सिटी बस की कनेक्टिविटी मुहैया हो जाएगी.

इस सर्वे में बसों के रूट और टाइम-टेबल पर फोकस किया जा रहा है. किस रूट पर कब, कितने लोग शहर के किस हिस्से में अधिक सफर करते, इसकी भी जांच की जा रही है. यह सर्वे पूरा होने के बाद ही GMCBL कोई अंतिम फैसला लेगा लेकिन ऐसी संभावना जताई गई है कि इस सर्वे के बाद कुछ रूटों पर सिटी बस सेवा संचालित की जा सकती हैं.

इन जगह सीधे कनेक्ट करता है द्वारका एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे राजेंद्रा पार्क, पालम विहार, शंकर विहार, न्यू पालम विहार जैसी दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी कॉलोनियां समेत बजघेड़ा, दौलताबाद, बसई, धनवापुर, धनकोट जैसे बड़े गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है. यहां से दिनभर लोगों का आवागमन शहर के विभिन्न हिस्सों में रहता है. इन इलाकों से आने वाले लोगों के पास ऑटो के अलावा किसी दूसरे साधन का विकल्प नहीं है. ऐसे में सिटी बसों के संचालन से इन कालोनियों और गांवों के लोगों को काफी राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!