हरियाणा में सबसे फेमस है मनसा देवी माता रानी का मंदिर, चैत्र नवरात्र में बनाए दर्शन का प्लान

पंचकूला | चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में अगर आप माता के दर्शन के लिए कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो माता के 51 शक्तिपीठों में से एक हरियाणा के इस मंदिर में जा सकते हैं. इस प्राचीन मंदिर तक आप बस, ट्रेन या फिर अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं.

Mansa Devi Mandir Panchkula

माता सती का गिरा था मस्तिष्क

माता का यह मंदिर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में स्थित है. यह मंदिर अपने भीतर सालों पुराना इतिहास समेटे हुए है. बताया जाता है कि यहां पर माता सती का मस्तिष्क गिरा था. जिसके बाद, यहां माता मनसा देवी (Mansa Devi Mandir Panchkula) के मंदिर का निर्माण किया गया था. यहां पर रोजाना श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.

बताया जाता है कि यहां नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि इस चमत्कारी मंदिर में जो भी श्रद्धालू सच्चे मन से दर्शन के लिए आता है, माता रानी उसकी मनोकामना पूरी करती है. माता मनसा देवी अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करती है.

इस जगह पर है मंदिर

माता मनसा देवी का मंदिर पंचकूला जिले के गांव बिलासपुर में स्थित है. चंडी देवी मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर 100 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है. यहां प्रत्येक वर्ष नवरात्र उत्सव मनाया जाता है और चैत्र व आश्विन मास के दौरान भी यहां मेले का आयोजन किया जाता है.

ऐसे पहुंचे मंदिर

  • यदि आप ट्रेन के जरिए मंदिर आ रहे हैं तो पंचकूला रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं. यहां से मंदिर की दूरी मात्र 5 किलोमीटर पड़ती है.
  • अगर आप बस के जरिए माता रानी के मंदिर आना चाहते हैं तो आप मनी माजरा के लिए बस ले सकते हैं.
  • यदि आप चंडीगढ़ बस स्टैंड से आ रहे हैं तो यहां से मंदिर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह जाती है.

माता मनसा देवी मंदिर की खासियत

मंदिर में माता की मूर्ति के आगे तीन पिंडियां है, जो मां का रूप ही माना जाता है. इन तीनों पिंडियों को महालक्ष्मी, मनसा देवी तथा सरस्वती देवी का स्वरूप माना जाता है. जब आप मंदिर की परिक्रमा करेंगे, तो आपको चारों तरफ गणेश, हनुमान, द्वारपाल, वैष्णो देवी, भैरव की मूर्तियां एवं शिवलिंग देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!