हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, जाने कहां और कैसे करना होगा चेक

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में शामिल छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 20 अप्रैल और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल तक हुआ था. दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा में लगभग 7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. अब इन परीक्षाओं में शामिल छात्रों को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है.

Haryana Board

ऐसे में छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि उनका यह इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने जा रहा है. बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार जून महीने के मध्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे.

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. ऐसे में पूरी संभावना नजर आ रही हैं कि जून के मध्य में रिजल्ट जारी हो जाएगा. जिसके बाद हरियाणा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक कैसे करें, आइए हम आपको बताते हैं…

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

• रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें.

• छात्र इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में जाएं और उस पर क्लिक करें. यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सब्मिट करें.

• रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने होगा. रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!