हिसार के इस गांव में पिछले 15 दिनों में 52 लोगों की मौत, दहशत के साए में जी रहे हैं ग्रामीण

हांसी । हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिसाय में पिछले 15 दिनों में 52 लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. कुछ लोग कोरोना महामारी को इन मौतों की वजह बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि संदिग्ध बुखार की वजह से भी मौतें हुई हैं. गांव में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. गांव में पिछले कुछ दिनों से शमशान घाट की राख ठंडी नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति का दाह संस्कार करके घर लौटते हैं तो किसी दूसरे के मरने की खबर आ जाती है. कुछ लोगों की मौत जहां हस्पताल में हुई है तो कुछ लोगों की जान गांव में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के कारण हुई है. पिछले तीन दिनों में दस मरीज़ अज्ञात बीमारी की वजह से अपनी जान से हाथ गंवा चुके हैं.

sisaye village hisar news

सोमवार को जहां गांव में 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वहीं शनिवार व रविवार को 3-3 लोगों की मौत हुई है. हालात ये बनें हुए हैं कि मरने वालों में नौजवान युवा भी शामिल है. कोरोना व संदिग्ध बीमारी की वजह से हुई इन मौतों के बाद गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. गांववासियों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा नाममात्र की है. जो कर्मचारी यहां कार्यरत हैं वो भी गांव में फैली इस बीमारी को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच व टीकाकरण के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. नगरपालिका का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेड़ा ग़र्क है. मौतों की वजह व मरने वालों का आंकड़ा जानने के लिए गांव की सीएचसी में तैनात डॉ सन्नी मल्होत्रा से जब इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जिला मुख्यालय से सम्पर्क करने के लिए कहा. जिला मुख्यालय के डा सुभाष के पास फोन किया तो उन्होंने काल रिसीव ही नहीं किया.

संदिग्ध बीमारी की वजह से जान गंवाने वालों में 50 से 75 वर्ष के व्यक्तियों की संख्या 30 के आसपास है. जबकि 22 लोग 50 वर्ष से कम आयु के थे. पिछले 15 दिनों में हुई इन 52 मौतों से जहां गांव में हाहाकार मचा हुआ है वहीं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी से बचाव के लिए गांव में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!