सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की लगेगी 8 फीट की प्रतिमा, 5 दिसंबर को आयोजित होगा विशाल कार्यक्रम

हिसार | श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की पत्नी शीला शेखावत बुधवार को हिसार के दौरे पर रही, जहां उन्होंने राजपूत धर्मशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्य तिथि पर हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गांव में उनकी अष्ठ धातु की 8 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समाज हित में किए गए कार्यों की यादें ताजा करती रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा देकर निभाई सभी रस्में, 8 बहनों का नहीं है कोई भाई

Sukhdev Singh Gogamedi Hisar

5 दिसंबर को होगा विशाल कार्यक्रम

शीला शेखावत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जगह पर संगठन की कमान संभाले हुए हैं. वह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहें और इसीलिए उनकी प्रतिभा स्थापित की जा रही है.

शीला शेखावत ने बताया कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्य तिथि पर गोगामेड़ी में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसमें पूरे देश से लोगों का हुजूम उमड़ेगा. करणी सेना पूरे भारतवर्ष में है. इस दिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भी उपस्थिति रहेगी. इसलिए इसका आकलन नहीं किया जा सकता है कि उस दिन गोगामेड़ी में कितने लोग मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

हत्यारों को फांसी की सजा हो: शेखावत

उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में NIA की जांच जारी है. अभी डेढ़ महीना पहले ही उन्होंने जांच कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. शीला शेखावत ने कहा कि जल्द ही इस मर्डर को अंजाम देने वाले कातिलों को विदेश से भारत लाया जाएगा. हमारी यही मांग है कि इस मर्डर केस के दोषियों को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर के बाद करणी सेना के संगठन का विस्तार करने की प्रक्रिया को रफ्तार दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit