बेटे की सगाई पर बुरा फंसे कुलदीप बिश्नोई, विरोध जताते हुए बिश्नोई समाज ने मांगा इस्तीफा

हिसार | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे व आदमपुर से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे की सगाई को लेकर चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. बता दें कि उनके छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की 25 फरवरी को सृष्टि अरोड़ा से सगाई हुई है. दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम की भनक जैसे ही बिश्नोई समाज को लगी तो उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. बिश्नोई समाज ने कुलदीप बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद छोड़ने को कहा है.

KULDEEP

बिश्नोई समाज का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे की सगाई समाज से बाहर की है. उनकी होने वाली बहू सृष्टि अरोड़ा पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखती है. हालांकि, बिश्नोई समाज की इस तल्खी पर कुलदीप बिश्नोई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वीडियो में पूरा परिवार डांस करता आया नजर

सोशल मीडिया पर चैतन्य बिश्नोई के सगाई समारोह की तस्वीरें और वीडियो अपलोड की गई है. इस कार्यक्रम में पूरा बिश्नोई परिवार बेटे की सगाई की खुशी में मस्ती से डांस कर रहा है. इसमें भव्य बिश्नोई, उनकी बहन सिया बिश्नोई, मां रेणुका बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई भी मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर देखें जा सकतें हैं.

सोशल मीडिया पर इस्तीफे की मांग

बिश्नोई समाज के कुछ लोगों ने कुलदीप बिश्नोई से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफे के मांग की है. बिश्नोई समाज के एक मशहूर लेखक कैलाश मंजू बिश्नोई ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं बिश्नोई समाज के दोगलेपन के व्यवहार के खिलाफ हूं.

बिश्नोई महासभा और उनके तथाकथित पंच, अगर कोई आम आदमी का लड़का दूसरे समाज में शादी कर लेता है तो उसका जीना हराम कर देते हैं और खुद के बच्चे सारी मर्यादाएं लांघ रहे हैं. ये लोग मंच पर कुछ कहते हैं और जीवन में कुछ और करते हैं.

बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि यदि बिश्नोई महासभा के संरक्षक ही ऐसा काम करेंगे तो बाकी लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा. कुलदीप बिश्नोई बार-बार ऐसी हरकत कर रहे हैं जो समाज के गले नहीं उतर रही है. ऐसे में उन्हें इस पद को त्याग देना चाहिए. इससे पहले उनके बड़े बेटे भव्य बिश्नोई की भी दूसरे समाज की लड़की से सगाई पर खूब हंगामा खड़ा हुआ थ. परंतु यह सगाई कुछ दिनों बाद टूट गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!