हरियाणा में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी खेल, पूर्व सरपंच के बेटे को मारी 6 गोलियां

हिसार | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हुए तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन चुनावों के दौरान शुरू हुई रंजिश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले हिसार जिले के गांव बुडाना के सरपंच के बेटे को बीच सड़क गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था और अब फिर से एक ऐसी ही वारदात हिसार से सामने आई है. यहां होली के त्योहार पर पूर्व सरपंच के बेटे को 6 गोलियां मारी गई है.

Goli

मौजूदा सरपंच पर आरोप

यहां जिलें के गांव कंवारी में पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण पर मौजूदा सरपंच संजय दूहन और उसके बेटे पुनीत ने 6 गोलियां दागी हैं. गोलियां छाती, हाथ व शरीर के अन्य भागों पर लगी है. घायल युवक को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक कर्ण की मां ने बताया कि होली के दिन उसका बेटा घर के बाहर खड़ा था और इस दौरान बाईक पर संजय दूहन और उसका बेटा आते हैं.

बाइक संजय चला रहा था और उसने अपने बेटे से कहा कि ये खड़ा बड़ा चौधरी, मार इसको गोली. इतना कहते ही पुनीत ने कर्ण पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाप- बेटा फरार हो गए.

चिंताजनक है हालत

गोलियां लगने से घायल हुए कर्ण को ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. डाक्टरों ने ऑपरेशन कर शरीर से गोलियां निकाल दी है लेकिन अभी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल में कर्ण को आईसीयू में रखा गया है.

बाप का भी हुआ था मर्डर

कर्ण गांव के पूर्व सरपंच महावीर का बेटा है और उसके पिता का भी कुछ साल पहले मर्डर हुआ था. ऐसे में इस पूरे मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, घटना से नाराज पूर्व सरपंच के समर्थकों ने संजय के घर पर तोड़फोड़ की है. पुलिस ने संजय दूहन और उसके बेटे पुनीत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!