आदमपुर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा में सरकार बनी तो देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली

आदमपुर | हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. यहां 3 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ऐसे में सभी पार्टियों अपने- अपने प्रत्याशी के पक्ष में जोरों- शोरों से प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी के लिए प्रचार करने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा हल्के के गांव ढाणी मोहम्मदपुर में पहुंचे. यहां उन्होंने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने इस वर्ग के हितों पर डाका डालने का काम किया है.

bhupinder singh hooda

हमारी योजनाएं थी हितैषी

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़ा, दलित वर्ग, मजदूर, व्यापारी और किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की थी लेकिन बीजेपी सरकार ने आते ही इन योजनाओं को बंद कर दिया. बीजेपी ने बुढ़ापा व विधवा पेंशन, बच्चों की छात्रवृत्ति व पीला कार्ड जैसे योजनाएं बंद कर दलित व पिछड़ा वर्ग समाज के हितों को ठेस पहुंचाने का काम किया है. आज इस गठबंधन सरकार के कुशासन से समाज का हर वर्ग दुखी हैं.

300 यूनिट बिजली फ्री

भुपेंद्र हुड्डा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएंगी और उन्हें बोनस भी दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे. प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.

हमारे उम्मीदवार की जीत पक्की

वहीं आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करेगा. आदमपुर हल्के की जनता किसान विरोधी बीजेपी सरकार का साथ देने की बजाय जेपी के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि ईडी व सीबीआई के डर से कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के सामने घुटने टेके है और हल्के पर उपचुनाव थोपने का काम किया है. इस बार हल्के की जनता बिश्नोई परिवार को हराकर एक नई राजनीति का सवेरा लेकर आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!