हरियाणा की बेटी ने नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते 3 पदक, अब ब्राजील में दिखाएंगी दमखम

हिसार | हार- जीत खेल का एक पहलू है लेकिन हार से सबक लेकर जो खिलाड़ी अपनी काबिलियत पर भरोसा रखतें हुए फिर से खेल मैदान में सफलता हासिल करें, उसे ही बाजीगर कहा जाता है. ऐसा ही कारनामा हिसार जिले के गांव बहबलपुर की बेटी ज्योति वर्मा ने कर दिखाया है, जिन्होंने एक प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है.

Jyoti Verma Hisar

22 से 26 मार्च तक लखनऊ में आयोजित हुई नेशनल पैरा बेडमिंटन चैंपियनशिप के डबल्स इवेंट में में ज्योति वर्मा ने गोल्ड, सिंगल में सिल्वर व मिक्स डबल्स (लड़का- लड़की) इवेंट में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. बता दें कि मार्च में स्पेन में हुई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ज्योति को क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इस हार से उबरते हुए उन्होंने पहले से अधिक मेहनत की और तीन- तीन पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

डबल्स मुकाबले का जिक्र करते हुए ज्योति ने बताया कि इस इवेंट में उनकी साथी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से वैष्णवी थी. पहला राउंड उन्होंने 21-14 से जीता लेकिन दूसरे राउंड में 21- 18 से हार गई. मगर तीसरे राउंड में उन्होंने 21- 18 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, सिंगल इवेंट के फाइनल में उन्हें उत्तर प्रदेश की वैष्णवी से 21- 16, 21- 17 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. मिक्स डबल्स में ज्योति ने भिवानी के नितेश के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता.

ब्राजील में दमखम दिखाने की तैयारी

ज्योति वर्मा ने बताया कि 8 अप्रैल से ब्राजील में पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू हो रही है और वह इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए बहादुरगढ़ की साइनिंग स्टार एकेडमी में कोच रणदीप व सुरेंद्र राठी से प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने बताया कि वह स्कूल टाइम से ही बैडमिंटन खेलती थी और धीरे- धीरे इस खेल में रूचि बढ़ने लगी तो इसी में अपना करियर बनाने की ठान ली. लगातार कड़ी मेहनत से खेल में निखार आता रहा और आज कामयाबी कदम चूम रही है. ज्योति ने बताया कि पदक जीतने की अपार खुशी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!