दिल्ली से हिसार के बीच बनेगी नई रेल लाइन, 4 घंटे का सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा

हिसार । हिसारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि दिल्ली से हिसार के बीच नई रेल लाइन बनाई जाएगी. इस रूट पर फास्ट ट्रेन दौड़ेगी. हिसार एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा. हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न डेडीकेटेड रूट पर 10 नई रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

RAIL TRAIN

सीएम ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को दिल्ली दौरे पर थे. वहां उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हरियाणा में प्रस्तावित कई रेल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है, चाहे वह रेल का हो या रोड का हो. हरियाणा में जल्द ही कई रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. सीएम ने बताया कि रेल मंत्री से उनकी दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनाने के बारे में बातचीत हुई, साथ ही इसी रूट पर फास्ट ट्रेन भी चलेगी.

वही हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की जाएगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न दोनों डेडीकेटेड रूट हरियाणा से निकलते हैं उन पर 10  रेलवे स्टेशन बनेंगे. वही सीएम से मुलाकात के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि मनोहर लाल ने जो रेल कनेक्टिविटी को लेकर विषय मंत्रालय के समक्ष रखा है, हमने भी उसका निवारण तारीखो के साथ समय से पूरा करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे हरियाणा की तरक्की के लिए आगे भी रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे. दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनने के बाद 170 किलोमीटर की दूरी का सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा हो सकेगा, अभी यह सफर 4 घंटे में पूरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!