हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों को मर्ज़ करने की मांग, महज 6 किलोमीटर दोनों के बीच की दूरी

हिसार | हरियाणा के हिसार जंक्शन रेलवे स्टेशन (Hisar Junction) और रायपुर स्टेशन के बीच में 6 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन इनमें से एक हिसार स्टेशन बीकानेर मंडल में आता है, तो रायपुर स्टेशन अंबाला डिवीजन में शामिल है. अब रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखते हुए हिसार रेलवे स्टेशन को विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया है और इसके लिए उन्होंने नजदीकी रायपुर हरियाणा स्टेशन को हिसार में मिलाने का आग्रह किया है.

Hisar Railway Station

हर रोज करते हैं 10 से 12000 रेल यात्री सफर

संगठन ने रायपुर रेलवे स्टेशन को अंबाला डिवीजन से निकलकर बीकानेर डिवीजन में शामिल किए जाने का आग्रह करते हुए तर्क दिया कि हिसार स्टेशन में कोचिंग सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 68 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. यदि रायपुर हरियाणा स्टेशन को बीकानेर मंडल के अधीन कर लिया जाता है, तो इस राशि का इस्तेमाल भविष्य की प्लानिंग के लिए किया जा सकता है. हिसार से हर रोज 70 रेल गाड़ियों द्वारा 10 से 12000 रेल यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. इसके अलावा, यहां प्रतिदिन 20 से ज्यादा मालगाड़ियां भी संचालित होती है और कई माल गाड़ियों का यहां इंजन भी बदला जाता है.

हिसार में हैं 6 प्लेटफार्म

वर्तमान में यहां 6 प्लेटफार्म है, जिनकी संख्या को भविष्य में तकनीकी आधार पर नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए हिसार के नजदीक स्थित रायपुर हरियाणा स्टेशन को हिसार जंक्शन के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए. रायपुर स्टेशन को बीकानेर मंडल में शामिल करने से वर्तमान और भविष्य में ट्रैकिंग को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit