हरियाणा में यात्रीगण कृपया ध्यान दें, किसान आंदोलन के चलते 2 दिन तक रद्द रहेगी ये 11 ट्रेनें

हिसार | पंजाब- हरियाणा सीमा पर स्थित शंभु बार्डर पर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से रेलों का संचालन प्रभावित होना शुरू हो चुका है. इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिलने लगा है. किसानों के आंदोलन के चलते 20 अप्रैल यानि आज और कल 21 अप्रैल को सूबे के अलग- अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेगी, जबकि कुछ ट्रेनें रूट डायवर्ट से संचालित की जाएगी.

RAIL TRAIN

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना- हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14653, हिसार- अमृतसर ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04743, हिसार- लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04575, हिसार- लुधियाना ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04571, भिवानी- धूरी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना- भिवानी ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना- हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर- हिसार ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04572, धूरी- सिरसा ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04573, सिरसा- लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04743, हिसार- लुधियाना ट्रेन 21 अप्रैल को रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से चलने वाली ट्रेन

रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित रास्ता वाया दिल्ली- जाखल- धूरी- लुधियाना होकर चलेगी.

बाड़मेर- जम्मूतवी ट्रेन दिल्ली तक चलेगी

वहीं, रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 14661, बाड़मेर- जम्मूतवी ट्रेन 20 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान होकर सिर्फ दिल्ली तक सफर करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!