हरियाणा बीजेपी विधायक ने पूर्व CM हुड्डा की तारीफ में पढ़ें कसीदे, अपशब्दों के लिए मांगी माफी; बोले- वो अच्छा आदमी

हिसार | आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि राजनीतिक गलियारों में एक पक्ष दूसरे पक्ष के किसी नेता की तारीफ करे या फिर अपनी गलती को स्वीकार करता नजर आए. हरियाणा की सफीदों विधानसभा सीट से BJP के वर्तमान विधायक रामकुमार गौतम अपने गृह क्षेत्र नारनौंद में अभिनंदन समारोह के दौरान इन्हीं मिथकों को तोड़ते नजर आए.

ramkumar

प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उन्होंने माफी मांगते हुए स्वयं द्वारा पूर्व में की गई टिप्पणियों पर भी खेद प्रकट किया.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

हुड्डा में है देशभक्त चौधरी रणबीर सिंह का खून

उन्होंने कहा कि राजनितिक परिपेक्ष में ऐसा करना यह उनकी मजबूरी थी. अगर वह ऐसा नहीं करते, तो भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रदेश में सरकार बना पाना किसी सपने से कम नहीं होता. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अच्छा आदमी बताते हुए कहा कि उनमें देशभक्त चौधरी रणबीर सिंह का खून है. अपने चुनावी भाषणों में मैंने वह बातें कहीं, जो शोभा नहीं देती. हुड्डा ने भी सोचा होगा कि मैंने इसका क्या बिगाड़ दिया, लेकिन उनके खिलाफ मैंने मजबूरी में बोला.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर

बीजेपी को मिलती 25 से 30 सीटें

अगर कोई सोचता है कि उसके कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तो वह इस वहम को मन से निकाल दे, क्योंकि भाजपा की सरकार सिर्फ सैनी के भरोसे बनी है. चुनावी प्रचार के दौरान मैंने हुड्डा के खिलाफ ऐसी- ऐसी बातें कहीं जो मुझे शोभा नहीं देती. अगर मैं उनके खिलाफ ऐसी बातें नहीं करता तो बीजेपी की सरकार नहीं बनती, चाहे कोई कितना भी राजी बोले. 25 से 30 सीटें आ जातीं, लेकिन इससे ज्यादा फायदा नहीं होता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit