खुशखबरी: अब हिसार से सीधे हरिद्वार के लिए मिलेगी रोड़वेज बस, यें रहेगा रूट और टाइम-टेबल

हिसार । हरियाणा रोड़वेज विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. अब विभाग ने यात्रियों के लिए एक और बस सर्विस शुरू कर बड़ी खुशखबरी दी है. अब हरियाणा के हिसार जिलें से हरिद्वार तक सीधी बस सेवा शुरू हो गई है. पानीपत डिपो की पहल से हिसार के लोगों को पहली बार यह सौगात मिली है.

roadways

पानीपत रोडवेज डिपो की बस संख्या HR67A 9314 हिसार से हरिद्वार तक का सफर तय करेगी. पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि इस बस सेवा के शुरू होने से एक ओर जहां यात्रियों को सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर विभाग के राजस्व को भी फायदा पहुंचेगा. अब यात्रियों को हरिद्वार जाने के लिए सीधे हिसार से ही बस मिल सकेगी.

यहां- यहां से गुजरेगी बस 

पानीपत डिपो की बस सुबह 5 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होगी. यह बस हांसी, नारनौंद, जींद होते हुए सुबह 9 बजे पानीपत पहुंचेगी. पानीपत से 9:15 पर रवाना होकर शामली, मुजफ्फरनगर, रूड़की होते हुए दोपहर 3 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इस बस सेवा का आने वाले समय में ऋषिकेश तक विस्तार करने की प्लानिंग चल रही है, जिसके लिए मुख्यालय के संज्ञान में बात डाल दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!