हिसार शहर के बीचों-बीच बनने वाले एलिवेटेड रोड़ की तैयारियां हुई तेज, NIT भोपाल ने तैयार किया डिजाइन

हिसार । हिसार शहर के बीचों-बीच बनने वाले एलिवेटेड रोड़ परियोजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां तेज हो गई है. इस एलिवेटेड रोड़ का नक्शा विशेष रूप से मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से तैयार करवाया गया है और इसे मंजूरी भी मिल गई है .नक्शा पास होने के बाद गुरुग्राम की सीडीएस कंसलटेंट अब इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मुख्यालय जमा करवा दी है.

singapur road

पहले इस रोड़ की चौड़ाई 17 मीटर रखने की प्लानिंग की गई थी लेकिन बाद में इसे घटाकर 13 मीटर कर दिया गया है. पहले इस रोड़ के निर्माण कार्य पर 1100 करोड़ रुपए रफ कोस्ट का अनुमान जताया गया था लेकिन अब चौड़ाई कम करने पर खर्च भी आधा रह गया है. इस एलिवेटेड रोड़ का निर्माण सेक्टर 16-17 आरओबी की तरह थ्री लेन का किया जाएगा.

लक्ष्मी बाई चौक पुल और पुराना डाबड़ा पुल टूटेगा

एलिवेटेड रोड़ के निर्माण के लिए लक्ष्मीबाई चौक पुल और पुराना डाबड़ा पुल को तोड़ा जा सकता है क्योंकि एनआइटी से पास नक्शे में लक्ष्मीबाई चौक पुल और डाबड़ा चौक पुल की उंचाई को आठ मीटर तक दर्शाया गया है. डाबड़ा चौक पुल को नए बनें पुल के बराबर ऊंचा उठाया जाएगा. विभाग ने इस संबंध में रेलवे को भी पत्र लिखा था जिसे रेलवे की मंजूरी मिल गई है.

वैकल्पिक मार्ग खोजें जा रहे हैं

शहर के बीचों-बीच बनने वाले एलिवेटेड रोड़ निर्माण कार्य के दौरान हजारों वाहनों को डायवर्ट करना भी एक बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए पूरी प्लानिंग चल रही है. साउथ बाईपास पर रेलवे फाटकों पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है और सूर्य नगर आरओबी और कैमरी रोड़ आरओबी का निर्माण कार्य भी पूरा होने की कगार पर है. वहीं राजगढ़ रोड़ पर गवर्मेंट कॉलेज के सामने से तोशाम रोड़ तक एक नई सड़क भी पानी के नाले पर बनाई जाएगी. इसके लिए बीएंडआर विभाग तैयारियों में जुट गया है.

ऐसा होगा एलिवेटेड रोड़

•लंबाई- 8.9 किमी

•चौड़ाई- 13 मीटर

•ऊंचाई- 8 मीटर

•लागत- 550 करोड़ रुपये

•बिजली पोल- 450

•एंट्री-एग्जिट – 11

•पिल्लर के बीच की दूरी – 40-40 मीटर

ये होंगे एंट्री- एग्जिट प्वाइंट

• सिरसा चुंगी

•आटो मार्केट रोड

• रेड स्क्वेयर मार्केट

• लक्ष्मीबाई चौक

•फव्वारा चौक

•कैंप चौक

• पीएलए सेक्टर

•डाबड़ा चौक

• अर्बन एस्टेट मार्केट

•सेक्टर 9-11

•जिंदल पुल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!