आय में वृद्धि के लिए रेलवे गरीब रथ ट्रेनों में कर रहा है बड़े बदलाव, यात्रियों को मिलेंगे यह फायदे

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे अपनी आय में वृद्धि के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपना रही है. आय में बढ़ोतरी के लिए किए जा रहे बदलाव के तहत यात्रियों को और भी अधिक लाभ एवं नई-नई सुविधाएं मिलेंगी. जानकारी के मुताबिक रेलवे डोर टू डोर डिलीवरी की की योजना बना रही है. साथ ही भारतीय रेलवे ने गरीब रथ के कोचों में बदलाव की योजना कर ली है. रेलवे की योजना के तहत गरीब रथ के कोचों को सामान्य इकोनामिक टायर एसी कोच के रूप में तब्दील किया जाएगा.

garib rath train rail

आपको बता दें गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत लालू प्रसाद यादव ने उस वक्त की थी जब वह रेल मंत्री थे. गरीब रथ ट्रेन को चलाने के पीछे कई उद्देश्य थे सबसे प्रमुख यह था कि मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोग एसी ट्रेन में सफर कर सकें. लेकिन अब रेलवे ने इस ट्रेन में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है. ऐसे में इकोनामी टायर एसी कोच लगाए जाएंगे. हालांकि ऐसा करने से यात्रा के दौरान झटके कम लगेंगे. और किसी दुर्घटना की स्थिति में जानमाल के नुकसान की कम संभावना होगी.

गरीब रथ ट्रेनों की कोचों में होगी वृद्धि

आय में वृद्धि के लिए रेलवे गरीब रथ में 12 से 16 कोच लगाएगा. जानकारी के मुताबिक 150 तरह के इकोनामिक 3 टायर एसी कोच बनकर तैयार है. साथ ही ट्रेनों में इस तरह के कोच लगाने का कार्य भी आरंभ हो चुका है. जिससे एसी कोच की संख्या में वृद्धि होगी. सामान्य तौर पर 3 टायर एसी कोच में 72 बर्थ होते हैं लेकिन गरीब रथ में 3 टायर एसी में कुल यह संख्या 11 से ज्यादा होगी. जिससे कुल बर्थ की संख्या 83 होगी. हालांकि साइट बर्थ की लंबाई चौड़ाई में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सोने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी. फिलहाल रेलवे 26 गरीब रथ ट्रेन चला रहा है.

ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे की ओर से गरीब रथ ट्रेनों में एसी 3 टियर कोच लगाने से यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों को पर्सनल लाइट, ऐसी वेंट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, यूएसबी प्वाइंट और ऊपर की सीट पर चढ़ने के लिए सीढियां लगाई जा रही है. इन बेहतरीन सुविधाओं से रेलवे की आय में वृद्धि होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!