भव्य बिश्नोई की जीत ने लिखा नया अध्याय, कांग्रेस मुक्त हुआ हिसार लोकसभा क्षेत्र

हिसार | हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में BJP-JJP गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही एक नया इतिहास हिसार ज़िले में लिखा गया है. बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के साथ ही हिसार लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस मुक्त हो गया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें से 2019 के विधानसभा चुनावों में एकमात्र आदमपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई थी लेकिन कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने से यहां उपचुनाव की नौबत आई थी और अब यहां से उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने जीत हासिल कर हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Bhavya Bishnoi

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा- जजपा गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी को 15,740 वोटों से हराकर सबसे कम उम्र का विधायक बनने का खिताब हासिल किया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के बृजेन्द्र सिंह सांसद हैं और इस लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा हलकों पर अब बीजेपी- जेजेपी के विधायकों का कब्जा हो गया है. हिसार लोकसभा क्षेत्र में जो 9 हल्के शामिल हैं उनमें हिसार, हांसी, नलवा, आदमपुर, बरवाला, उकलाना, उचाना, नारनौंद और बवानीखेड़ा है.

2019 में ये था परिणाम

2019 के विधानसभा चुनावों में हिसार लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा हलकों से 4 पर बीजेपी और 4 पर जेजेपी के विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी को यहां से एकमात्र आदमपुर हल्के से जीत मिली थी और कुलदीप बिश्नोई विधायक बने थे लेकिन अब भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही यह सीट भी बीजेपी के पास चली गई है और कांग्रेस पार्टी का पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र से सूपड़ा साफ हो गया है. ऐसे में अब पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र पर BJP-JJP का कब्जा हो गया है.

BJP-JJP गठबंधन के विधायक

हिसार लोकसभा क्षेत्र के 9 विधायकों में से 4 विधायक गठबंधन सरकार में अहम पदों पर आसीन हैं. इनमें उचाना खुर्द से विधायक बने दुष्यंत चौटाला गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर हैं तो वही हिसार से विधायक बने कमल गुप्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं. जजपा की सीट पर उकलाना से विधायक बने अनुप धानक राज्य मंत्री हैं जबकि नलवा से विधायक बने रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर है. इसके अलावा हांसी से बीजेपी के विधायक विनोद भ्याना,बवानीखेड़ा से भाजपा के बिशंबर वाल्मिकी, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, नारनौंद से रामकुमार गौतम और बरवाला से जोगीराम सिहाग जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!