किसानों ने घेरा भाजपा विधायक कमल गुप्ता को, धक्का-मुक्की में विधायक का कुर्ता फटा

हिसार। हिसार से भाजपा विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किसानों ने तकरीबन 20 मिनट तक घेरे रखा. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रेस्ट हाउस से निकाला गया. उनको निकालते समय अचानक धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें विधायक का कुर्ता फट गया. वही किसानों ने गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी के खिलाफ रामायण टोल प्लाजा पर जाम लगाया.

kamal gupta

हिसार में किसानों ने भाजपा के विधायक को घेरा

बता दें कि सोमवार को किसान संगठनों के सदस्य लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसानों को विश्राम गृह में हिसार के विधायक के आने की जानकारी मिली. वहीं इसी बीच कुछ आक्रोशित युवा किसानों ने विधायक को सीएम के बयान पर माफी मांगने की बात कही. कुछ किसानों ने युवाओं को समझाने का भी प्रयास किया.

करीब 20 मिनट तक किसान उनके सामने अड़े रहे. वही आक्रोशित किसानों ने कहा कि यूपी में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी ने लोगों की कुचलकर हत्या कर दी. इसी बीच धक्का-मुक्की के दौरान डॉ विधायक कमल गुप्ता का कुर्ता साइड से फट गया. विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने वाले किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. शाम 6:00 बजे किसानों ने हिसार दिल्ली मार्ग पर रामायण टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!