फेरों से पहले दहेज़ को लेकर बारातियो और घरातियो में झड़प, बिना दुल्हन वापस लौटी बारात

हिसार | हरियाणा के हिसार में एक शादी समारोह के दौरान जमकर बवाल काटा गया है. यहां हांसी शहर में शुक्रवार रात दूल्हा और वधू पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से कई व्यक्तियों को चोट आई है. ऐसे में बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं, झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया.

Hansi Jhgda

वर पक्ष ने मांगे 5 लाख रुपए

मिली जानकारी अनुसार, हिसार के ॠषि नगर से एक बारात हांसी के मंडी सेनियान मोहल्ले में पहुंची थी. नाचते- गाते हुए बाराती शादी का जमकर लुत्फ उठा रहे थे लेकिन इसी दौरान फेरों से पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया. लड़की और उसके पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष ने फेरों से पहले 5 लाख रुपए की मांग की थी.

उन्होंने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई तो वे लड़ाई- झगड़ा करने पर उतारू हो गए. उन्होंने शादी समारोह में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने दुल्हन पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया. उनके हमले में कई लोगों को चोटें आई हैं.

बारात लेट आने पर किया हमला

वहीं, लड़के के पिता ने बताया कि बारात पहुंचने में थोड़ी देर हो गई. बस इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कहासुनी ज्यादा बढ़ने पर लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर किसी गांव से कुछ लोगों को बुला लिया और उनपर हमला बोल दिया. हमले में उनके पक्ष के कई लोगो को चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल, हिसार में भर्ती करवाया गया है.

आधी रात पहुंची पुलिस

वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आधी रात को उन्हें सूचना मिली कि सेनियान मोहल्ले में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच झगड़ा हो गया है. वहां जाकर दुल्हन के पिता ने बताया कि लड़के के परिवार वालों ने फेरों से पहले 5 लाख रुपए मांगे थे. दहेज न देने पर उन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और बारात वापस ले गए. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!