हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, तकनीकी कार्य के चलते रद्द रहेगी ये ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर हिसार- बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर- पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.

Train Railways

रद्द ट्रेनों की लिस्ट (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना- भिवानी स्पेशल रेलसेवा 22 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04571, भिवानी- धुरी स्पेशल रेलसेवा 22 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04572, धुरी- सिरसा स्पेशल रेलसेवा 23 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04573, सिरसा- लुधियाना स्पेशल रेलसेवा  23 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04575, हिसार- लुधियाना स्पेशल रेलसेवा 23 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना- हिसार स्पेशल रेलसेवा 23 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना- चूरू स्पेशल रेलसेवा 23 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04745, चूरू- लुधियाना स्पेशल रेलसेवा 24 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली में पांडव नगर फ्लाईओवर 7 दिन तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

आंशिक रद्द ट्रेनों की सूची (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 04351, दिल्ली- हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 23 व 24 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर- हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04368, हिसार- रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 23 व 24 अगस्त को हिसार के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा हिसार- सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04782, रेवाडी- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो 24 अगस्त को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी- बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04781, बठिण्डा- रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 24 अगस्त को बठिण्डा के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा- भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना- हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 23 से 25 अगस्त तक लुधियाना से प्रस्थान करेगी, वह जाखल स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात्, यह रेलसेवा जाखल- हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14653, हिसार- अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा 24 से 26 अगस्त तक हिसार के स्थान पर जाखल से संचालित होगी. अर्थात्, यह रेलसेवा हिसार- जाखल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!