IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा झटका, केन विलियमसन की जगह यह 3 खिलाडी रेस में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स को जोर का झटका लगा है. केन विलियमसन (Kane Williamson) चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. सभी का मानना था कि विलियमसन गुजरात टाइटन्स के लिए बहुत फायदेमंद खिलाड़ी में से एक थे. कीवी बल्लेबाज के बाहर होने के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि विलियमसन की जगह पर गुजरात (Gujarat Titans) के खेमे में किसकी एंट्री होगी. देखा जाए तो विलियमसन की जगह लेने के लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं.

Kane Williamson IPL

ये खिलाड़ी रेस में शामिल

स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास बेहद खास अनुभव है. जिसकी वजह से हर किसी का मानना है कि ऐसे में स्मिथ गुजरात की पारी को अच्छी तरीके से संभाल सकते हैं. ऐसे में Smith को विलियमसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर एकदम सही खिलाड़ी माने जा रहे हैं.

ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हेड पारी का आगाज करने के साथ- साथ जरूरत पड़ने पर बीच के ओवरों में भी Bating कर सकते हैं. बता दें कि ट्रेविस हेड के पास बड़े- बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है और वह अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.

दासुन शनाका: श्रीलंका टीम के कप्तान (Dasun Shanaka) केन विलियमसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर अच्छा विकल्प हो सकते हैं. शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल करने की काबिलियत रखते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!