विराट कोहली के विकेट का जश्न मना रहे रवि बिश्नोई को लगी चोट, दर्द से कराहते दिखे; देखें विडियो

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को खेला गया लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच को विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस के लिए याद किया जाएगा. हालांकि, लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ बड़ा हादसा हो सकता था. बिश्नोई ने कोहली को अपनी लेग स्पिन के जाल में फंसाया. आरसीबी के ओपनर ने आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की और फ्लाइट से बीट हो गए. इसके बाद विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उन्हें स्टंप किया.

Ravi Bishnoij

लेग स्पिनर कोहली को आउट करके जश्न मना रहे थे लेकिन इसी दौरान उनके साथ कुए ऐसा कि वह दर्द के मारे कराहने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रह है. रवि बिश्नोई विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाने के बाद अंपायर के पास अपनी कैप लेने पहुंचे तो अंपायर का ध्यान कहीं और था. वह पलटे तो उनका हाथ बिश्नोई के गाल पर लगा.

वीडियो देखकर लगा कि बिश्नोई को थप्पड़ लगा. अनजाने में हुई इस गलती के लिए अंपायर ने उनसे माफी मांगी. हालांकि, लखनऊ के स्पिनर दर्द से कराहते दिखे. रवि बिश्नोई ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके. कोहली के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट किया. आईपीएल 2023 में अबतक रवि बिश्नोई 9 मैच में 22 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 126 रन ही बना पाए हैं. फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका. हालांकि, लखनऊ की टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा ने दो- दो विकेट लेकर लखनऊ को महज 108 रन पर समेट दिया. 9 मैचों में 10 अंकों के साथ, लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, बैंगलोर पांचवें स्थान पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!