IPL में खेलने के बाद भी ‘हीरो से जीरो’ बने यह 5 खिलाड़ी, आजकल जी रहे गुमनामी जिंदगी

स्पोर्ट्स डेस्क | आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है जिसका इंतजार हर किसी को पूरे साल रहता है. जिसमें हर साल खिलाड़ी अपना टैलेंट और सपना पूरा करने के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं. इस खेल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन कर नाम कमाया है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अचानक ही गायब हो गए. तो चलिए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आज गुमनाम जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं…

IPL 2023

पॉल वल्थाटी

आईपीएल 2011 में अपना कमाल का खेल दिखाने के बाद आज गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. पॉल वल्थाटी ने कुल 14 मैच खेले थे और 136.98 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 463 रन बनाए. वहीं, साल 2013 में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया इसलिए आज लोग उन्हें जानते भी नहीं है.

राहुल शर्मा

राहुल शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली टीम में कमाल का प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी लेकिन उनके परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट आती चली गई और अचानक से वह गुमनामी की गलियों में खो गए.

मनविंदर बिस्ला

आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके मनविंदर बिस्ला ने पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. इस मैच में मनविंदर बिस्ला ने 48 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए थे लेकिन बिस्ला उसके बाद अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए और आज वह गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं.

मनन वोहरा

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल किए जाने वाले मनन वोहरा को आज लोग पहचानते भी नहीं हैं. अब उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

स्वप्निल असनोदकर

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्वप्निल असनोदकर आईपीएल के शुरुआती सीजन साल 2008 में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते नजर आए.उस सीजन में 9 मैचों में 133.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 311 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद, अगले सीजन आईपीएल 2009 में राजस्थान टीम की तरफ से वह 8 मैचों में कुल 98 रन ही बना पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!