हरियाणा के 13 साल के बच्चे का लद्दाख की धरती पर कारनामा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

झज्जर | कहते हैं कि कामयाबी हासिल करने के लिए कोई उम्र नहीं होती. आज यही कारनामा एक बच्चे ने कर दिखाया है. हरियाणा के झज्जर जिले के खरहर गांव के रहने वाले अंगद ने लद्दाख की धरती पर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. खास बात ये है कि अंगद ने यह उपलब्धि महज 13 साल की उम्र में हासिल की है. उन्होंने सबसे कम उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे “उमलिंग ला” पर पर्वतारोहण और उत्तरजीविता प्रशिक्षण अभ्यास पूरा किया है.

Angad Laddakh Jhajjar

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

बता दें कि इस उपलब्धि के लिए उनका नाम “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज किया गया है. अंगद के पिता प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि भारत का “उमलिंग ला दर्रा” माउंट एवरेस्ट बेस कैंप से भी अधिक ऊंचाई पर बना है, जिसकी ऊंचाई 19,024 फीट है. ऐसी जगहों पर ऑक्सीजन न के बराबर होती है.

माइनस तापमान में किया कठोर प्रशिक्षण

अंगद ने वहां रहकर 7 दिनों का जीवन रक्षा अभ्यास पूरा कर लिया है. पर्वतारोहण से जुड़ा यह साहसिक कार्य करके अंगद ने भारत-चीन सीमा पर देश का नाम रोशन किया. अंगद ने 19 से 25 अगस्त तक रक्षा मंत्रालय के सीमा सड़क संगठन के साथ विपरीत परिस्थितियों और माइनस तापमान में भी कठोर प्रशिक्षण लिया है.

बहादुरगढ़ में रहता है परिवार

इन दिनों अंगद माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली कैंट में 9वीं कक्षा में पढ़ रहा है और भविष्य में एक सेना अधिकारी बनने का लक्ष्य रखता है. इनका परिवार बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 में रहता है. बता दे आज तक दुनिया के किसी भी बच्चे ने 19 हजार से ज्यादा की ऊंचाई पर माउंटेन सर्वाइवल ट्रेनिंग एक्सरसाइज नहीं की है.

अंगद गाइड का भी करता है काम

डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि बेटा अंगद गर्मियों की छुट्टियों में अमरनाथ, केदारनाथ जैसी बेहद जोखिम भरी यात्राओं पर जाकर समाज सेवा करता है और पहाड़ के यात्रियों के लिए गाइड का काम भी करता है. अंगद ने भारतीय वायु सेना और आईटीबीपी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. मां डॉ. अनिता भारद्वाज ने कहा कि अंगद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. बेटे ने कठिन परिस्थितियों में यह कारनामा कर उनका मान बढ़ाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!