आज आ सकती है नई मेरिट लिस्ट, इस तारीख से पहले करवानी होगी फीस जमा

झज्जर । उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पहले जारी की गई, मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया गया. तब से विद्यार्थी नई मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जिन विद्यार्थियों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम था उन्हें मायूसी मिली, वही विद्यार्थी नई मेरिट लिस्ट में नाम आने का इंतजार कर रहे है. उन्हें उम्मीद है कि नई मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा. बता दे की मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों को प्राप्त अंकों व ग्रेडेशन के आधार पर ही लगाई जाएगी. पुरानी लिस्ट में नाम आने वाले अधिकतर विद्यार्थियों का नाम नई लिस्ट में भी आएगा.

Girl Students

आज हो सकता है विद्यार्थियों का इंतजार खत्म 

उच्चतर शिक्षा विभाग ने पहले 11 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी करके 15 सितंबर तक का समय दिया था. वही फीस जमा करवाने के लिए 4:00 बजे लिंक ओपन करने की भी बात की गई. विद्यार्थियों को 5 दिन का फीस जमा करवाने के लिए समय मिलता, अब 13 सितंबर तक मेरिट सूची जारी करने की बात कही जा रही है. इस मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, उन्हें 18 सितंबर तक ही जमा करवानी होगी. विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिए 6 दिन का समय दिया जाएगा.   विद्यार्थियों को 1 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है, ताकि विद्यार्थी आसानी से फीस जमा करवाकर दाखिला ले सके. वहीं विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार फीस के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दाखिले की प्रक्रिया गति पकडेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!